ज्यादातर लोगों के घरों में कपड़े बिखरे पड़े रहते हैं. कोई-कोई तो कपड़ों को दरवाजे पर ही टांग देता है.
लेकिन ऐसा करना क्या आपकी आर्थिक स्थिति को खरीब तो नहीं कर रहा.
चलिए जानते हैं दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना वास्तुशास्त्र के हिसाब से सही होता है या गलत.
दरवाजा “ऊर्जा” के आने-जाने का मेन डोर होता है.
मुख्य दरवाजे पर गंदे या गीले कपड़े लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है.
यह समृद्धि और शांति में बाधा डाल सकता है.
मेन डोर पर कपड़े लटकाना वास्तु के लिहाज से गलत माना जाता है.
अगर आप तरक्की चाहते हैं तो कपड़ों को दरवाजे के पीछे टांगना बंद कर दें.