(Photos Credit: Getty/pexels/Unsplash)
जींस को हर बार पहनने के बाद धोना जरूरी नहीं होता.
विशेषज्ञों के अनुसार, 4-5 बार पहनने के बाद धोना बेहतर होता है.
बार-बार धोने से जींस का रंग और फैब्रिक खराब हो सकता है.
अगर ज्यादा पसीना आता है या गंध महसूस हो, तो तुरंत धो लें.
जींस को हमेशा ठंडे पानी में उल्टा करके धोना चाहिए.
मशीन वॉश से बचें, हाथ से हल्के डिटर्जेंट में धोना सही रहता है.
धूप में सीधा न सुखाएं, छांव में सुखाएं ताकि रंग फीका न हो.
सूखने के बाद हल्के से प्रेस करना भी जरूरी है.
जींस की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वॉशिंग फ्रीक्वेंसी का ध्यान रखें.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.