(Photos Credit: Getty/Pexels/Pixabay)
मस्कारा में मौजूद केमिकल्स आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं.
बार-बार लगाने से पलकें कमजोर और झड़ने लगती हैं.
सस्ता या एक्सपायर्ड मस्कारा आंखों के इंफेक्शन का कारण बन सकता है.
सोने से पहले मस्कारा न हटाने पर आंखों में सूजन आ सकती है.
कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों के लिए मस्कारा और भी खतरनाक हो सकता है.
मस्कारा ब्रश पर बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे एलर्जी हो सकती है.
लंबे समय तक मस्कारा इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स की समस्या बढ़ सकती है.
स्किन पर रिएक्शन या रैशेज भी हो सकते हैं.
बार-बार आंखों को रगड़ने से मस्कारा आंख में जा सकता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.