रोज आंखों में काजल क्यों नहीं लगाने चाहिए?

(Photo Credit: Meta AI, Pixabay, Pexels and Unsplash)

आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग इनमें काजल लगाते हैं. काजल लगाने के कई फायदे हैं लेकिन हम आपको इसके रोजाना इस्तेमाल के नुकसान के बारे में बता रहे हैं.

यदि आप काजल का इस्तेमाल हर दिन कर रही हैं या कर रहे हैं तो ऐसा मत कीजिए. क्योंकि ऐसा करने पर काजल में मौजूद केमिकल्स आंखों में जलन, खुजली और लालिमा पैदा कर सकते हैं.

बाजार में मिलने वाले कई काजल में लेड, कार्बन ब्लैक और पैराफिन जैसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आंखों में हर दिन काजल लगाने से टीयर ग्लैंड्स प्रभावित हो सकते हैं. इससे आंखें ड्राई हो सकती हैं. आंखों में लुब्रिकेशन कम हो सकता है और जलन बढ़ सकती है.

आंखों के अंदर काजल के चले जाने पर कॉर्निया को नुकसान हो सकता है. इससे आपको धुंधला दिखाई दे सकता है.

आंखें बार-बार मलने से काजल फैल सकता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

लंबे समय तक काजल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर असर पड़ता है और डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं. काजल को सही तरीके से नहीं हटाने पर आई बैग्स बनने लगते हैं.

यदि आंखों में पहले से कोई समस्या है तो काजल नहीं लगाएं. खराब या एक्सपायर हो चुके काजल के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है.

हमेशा हर्बल या ऑर्गेनिक काजल का ही इस्तेमाल करना चाहिए. सोने से पहले आंखों से काजल को अच्छी तरह साफ कर देना चाहिए.