स्किन पर निखार लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

हेल्दी और साफ स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है. त्वचा की देखभाल में की गई लापरवाही स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.

हम आपको स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप स्किन पर निखार ला सकती  हैं.

कहीं बाहर से घर आने पर चेहरे को साफ करना जरूरी है. आप इसके लिए दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं.

दूध को कॉटन बॉल से फेस पर लगाएं. फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें.  फेस को साफ करने के बाद तौलिए से चेहरे को साफ करें. चेहरा साफ करने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं.

स्किन के ग्लो को बढ़ाने के लिए गुलाब जल और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं. नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन पर निखार लाने में मदद करता है.

आप दो चम्मच गुलाब जल में कुछ बूंदें नींबू के रस को मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और पानी से साफ कर लें.

आप स्किन को चमकदार बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं. शहद को आप फेस पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें.

 मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गंदगी को साफ करती है और अतिरिक्त तेल सोखती है, जिससे त्वचा फ्रेश और बेदाग दिखती है. 

एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है, जिससे वह साफ और मुलायम रहती है.

चेहरे पर चमक लाने और सफाई के लिए नारियल तेल भी एक किफायती और कारगर तरीका है.