चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटा देगा यह फेस मास्क

(Photos Credit: Pixabay)

बेदाग चेहरा कौन नहीं चाहता? लेकिन एक बेदाग चेहरा पाने के लिए आपको कई समस्याओं से निपटना ज़रूरी है. इन्हीं में से एक हैं डेड स्किन सेल्स. 

डेड स्किन सेल्स चेहरे पर बरकरार रहती हैं जिससे आपका चेहरा साफ नहीं दिखता. 

डेड स्किन सेल्स न सिर्फ आपके चेहरे का निखार कम करती हैं, बल्कि कई बार रूखेपन और मुंहासों का कारण भी बनती हैं. हालांकि इनका इलाज इस फेस मास्क से करना आसान है. 

यह फेस मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए दही और ओटमील. सबसे पहले  2 चम्मच पिसा हुआ ओटमील और 2 चम्मच दही लें. 

इसके बाद दोनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

ओटमील त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड छिद्रों को साफ करता है.

आप हफ्ते में सप्ताह में 2-3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. हां, अगर दही या ओटमील से एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट करें. 

ध्यान रहे, अगर ये उपाय काम नहीं आते और मुंहासों-ड्राइनेस जैसी समस्या बरकरार रहती है तो किसी स्किन डॉक्टर से संपर्क करें.