(Photos Credit: Getty/Pixabay)
हल्दी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है. शायद आपने कभी न कभी इसका फेसपैक भी अपने चेहरे पर लगाया हो.
क्या आप जानते हैं कि अपने हल्दी के फेसपैक में सिर्फ एक चीज़ मिलाने से आपकी स्किन को दोगुना फायदा हो सकता है?
यह चीज़ है शकरकंदी. जी हां, शकरकंदी मिलाने से आप अपनी स्किन को एक बहुत अच्छा तोहफा दे सकते हैं- घर पर बना यह स्क्रब.
यह स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक उबले हुए शकरकंद को मैश करें. 2 बड़े चम्मच मैश में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और एक बड़ा चम्मच चीनी या ओटमील मिलाएं.
हाथों को चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए इस मिश्रण को हल्के हाथों से स्क्रब करें. 5-7 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
दरअसल शकरकंदी में विटामिन A, C, E, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे तत्व होते हैं. ये त्वचा को पोषण, नमी और चमक देते हैं.
यह मुंहासों, झुर्रियों और रूखी त्वचा जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.
यह स्क्रब मृत त्वचा को हटाता है, छिद्रों को साफ करता है और हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करते हैं.
आप सप्ताह में एक बार यह स्क्रब लगा सकते हैं और अपनी स्किन पर होने वाला फायदा नोटिस कर सकते हैं.