दुनियाभर में सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह की तकनीक अपनाई जाती है.
इनमें से एक है स्लैप थैरेपी. जीहां बेशक सुनने में ये आपको अजीब लग सकती है.
लेकिन कोरिया की महिलाएं सुंदर दिखने के लिए अपने स्किन रूटीन में स्लैप थैरेपी को शामिल करती हैं.
ये थैरेपी कोरिया में बहुत लोकप्रिय है.
कोरिया में महिलाएं ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने के लिए कम से कम 50 बार अपने चेहरे पर थप्पड़ मारती हैं.
यह चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. इससे स्किन क्वालिटी में सुधार आता है.
स्लैप थैरेपी से चेहरे पर पिंपल्स की समस्या दूर होती है.
हल्के हाथों से थप्पड़ मारने से आपको फाइन-लाइंस की परेशानियों से निजात मिलती है.
स्लैप थैरेपी स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाती है जिसके कारण आपकी स्किन अंदर से ग्लो करना शुरू कर देती है.