Images Credit: Meta AI
वॉशिंग मशीन से कपड़े धोना आसान जरूर है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं या अच्छे से साफ नहीं हो पाते.
अगर कुछ स्मार्ट हैक्स फॉलो किए जाएं, तो कपड़े ज्यादा दिन चलेंगे, उनकी चमक भी बनी रहेगी और मशीन की लाइफ भी बढ़ेगी.
चलिए जानते हैं ऐसे आसान और असरदार हैक्स, जिन्हें हर किसी को फॉलो करना चाहिए.
काले, प्रिंटेड और नाजुक फैब्रिक वाले कपड़े हमेशा उल्टे करके धोएं. इससे रंग फीका नहीं पड़ता और प्रिंट भी सेफ रहता है.
एक बार में बहुत सारे कपड़े डालने से कपड़े साफ नहीं होते और मशीन पर जोर पड़ता है. सिर्फ 70–75% हिस्सा भरें.
मशीन में कपडे़ डालने से पहले कपड़े सोक करने से कपडे़ जल्दी और अच्छे से साफ होते हैं.
सभी कपड़ों को कोल्ड सेटिंग पर ही धोएं.
कपड़ों की बदबू हटाने और उन्हें मुलायम बनाने के लिए वॉश साइकल में 1 कप सफेद सिरका या 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल सकते हैं. यह नेचुरल फैब्रिक सॉफ्टनर की तरह काम करता है.