गर्मी नहीं झड़ेंगे एक भी बाल... ऐसे करें देखभाल

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल विशेष रूप से करनी चाहिए क्योंकि गर्म मौसम में अधिक पसीना आता है और ऑयली स्कैल्प डैंड्रफ, खुजली और बालों के झड़ने का कारण बन सकता है.

हेयर स्टाइल के लिए उपयोग में लाए जाने वाले स्प्रे और अन्य रसायन बालों को खराब करते हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल न करें.

अधिक नमी के कारण बालों की लटों में खिंचाव आता है तो वहीं तेज गर्मी और धूप से बाल सख्त और बेजान से दिखने लगते हैं.

गर्मी के मौसम में रोज बालों को नहीं धोएं. आप डेली बाल धोते हैं तो बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, इसलिए बालों को एक दिन छोड़ कर ही वॉस करें.

हेयर ऑयल से सिर की मालिश करने से जादुई असर होता है. उंगुलियों के पोरों से सिर की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों को जरूरी पोषण मिलता है.

गर्मी के मौसम में हर बार शैंपू के साथ कंडीशनिंग करना बालों के लिए अच्छा रहता है. शैंपू से हुई किसी भी क्षति को कम करने के लिए प्रोटीन आधारित कंडीशनर चुनें. बालों में सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग करें.

ज्यादा कंघी करने से भी बालों को नुकसान होता है. गर्मी में बालों में बार-बार कंघी करने से उनकी नमी कम हो जाती है. बालों को धोने के बाद सुलझाने के लिए फाइबर कंघे का प्रयोग करें.

हेयर स्पा कराने से बालो की डीप कंडीशनिंग होती है. इसके साथ ही बालो में नमी की समस्या भी कम होती है. 15 दिनों में हेयर स्पा लें.

बालों को घना, जड़ों से मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए डाइट में प्रोटीन और विटामिंस जरूर शामिल करें.