गर्मी में बालों का इस तरह रखें ख्याल

गर्मी आते ही बालों से जुड़ी समस्‍याएं भी शुरू हो जाती हैं. तेज धूप की वजह से बाल ड्राई और बेजान होने लगते हैं. पसीने के कारण स्कैल्प से होते हुए बालों की जड़ों में फंगस बढ़ने और खुजली की समस्‍या बढ़ जाती है. इसकी वजह से बाल कमजोर होने और टूटने लगते हैं.

Photo Credit: Unsplash 

गर्मी के मौसम में बालों को धूप से बचाने के लिए स्कार्फ, हैट या कैप का इस्‍तेमाल करें. ऐसा करने से आपके बाल सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचेंगे और बालों को कम से कम नुकसान पहुंचेगा.

Photo Credit: Unsplash

धूप में निकलने की वजह से बालों में पसीने की समस्या होना आम है. ऐसे में वापस लौटकर बालों को जरूर पानी से धोएं. ऐसा करने से पसीने के साथ बैक्टीरिया भी निकल जाएंगे.

Photo Credit: Pixabay

गर्मी के मौसम में चिपचिपे बालों से राहत पाने के लिए कई लोग रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रोजाना शैंपू करने की आदत बालों को डैमेज करती है. इसलिए एक दिन छोड़कर ही बाल शैंपू से धोएं.

Photo Credit: Unsplash

आप बालों को जब भी शैंपू करें तो कंडीशनर करना न भूलें. बालों में कंडीशनर के इस्‍तेमाल से इनमें नमी बनी रहती है और बाल टूटते नहीं हैं. इसके साथ ही पसीने की वजह से रूखे हुए बाल दोबारा सॉफ्ट हो जाते हैं.

Photo Credit: Unsplash

गर्मी के मौसम में बालों में ऑयल मसाज करना बहुत जरूरी होता है. जैतून के तेल, नारियल के तेल या मीठे बादाम के तेल से मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और आपके बाल पूरी तरह से मॉइस्चराइज रहते हैं.

Photo Credit: Unsplash

बालों को कुछ महीने के गैप में रेगुलर ट्रिम करवाते रहें. ऐसा करने से डल और दो मुंहे बालों की परेशानी से आप बचे रहेंगे. इससे बालों की ग्रोथ भी अच्‍छी रहेगी.

Photo Credit: Unsplash

गर्मी में जहां तक हो सके नेचुरल चीजों से तैयार हेयर पैक ही लगाएं. इससे बालों में ड्राइनेस नहीं आती और बाल मजबूत भी रहते हैं. जहां तक हो सके स्‍टाइलिंग हीटिंग टूल्‍स का कम से कम इस्‍तेमाल करें.

Photo Credit: Unsplash

गर्मी के मौसम में बालों को ब्रश करने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें. ब्‍लो ड्रायर का कम इस्‍तेमाल करें. जहां तक हो सके बालों को नेचुरल तरीके से ही सूखनें दें.

Photo Credit: Unsplash