Images Credit: Meta AI
गर्मी के मौसम में घर के ठंडा रखना सबसे मुश्किल काम होता है. ज्यादातर लोग AC का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बिना एसी के भी घर के ठंडा रखा जा सकता है. चलिए 8 तरीके बताते हैं.
अगर घर में एसी नहीं है तो बाथरूम और किचन के एग्जॉस्ट फैन को ऑन करके रखें. इससे गर्मी और उमस बाहर निकलेगी और थोड़ी राहत मिलेगी.
खिड़की के सामने टेबल फैन रखें, ताकि ठंडी हवा का प्रवाह हो सके. इससे कमरे में ठंड रहेगी.
दिन में घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद करके रखें. घर में हल्के रंग के पर्दे लगाएं. इससे सूरज की रोशनी घर में नहीं आएगी.
सुबह 10-11 बजे तक किचन का काम निपटा लें. दोपहर में ओवन, ग्रिलिंग मशीन या कोई भी ऐसे किच अप्लायंस देर तक ना चलाएं, जिससे हीट जेनरेट होती हो.
घर में हर जगह लाइट्स ऑन करके ना रखें. अगर जरूरत न हो तो हर जगह बल्ब, ट्यूब लाइट्स बंद रखें.
गर्मी में बेड को भी कूल रख सकते हैं. कॉटन या लिनन फैब्रिक के बेडशीट, तकिया कवर यूज करें. ये नमी आसानी से सोखते हैं.
घर के अंदर ढेर सारे पौधे लगाएं, जो घर की गर्मी को एब्जॉर्ब करते हों. हरियाली रहने से कूल महसूस होता है और घर की हवा फ्रेश बनी रहेगी.
घर को साफ-सुथरा रखें. इससे घर में धूल नहीं होगी और गर्मी कम महसूस होगी.