कभी जगराता में गाती थीं सुनिधि चौहान
हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में हुआ था.
-------------------------------------
-------------------------------------
सुनिधि चौहान ने हिंदी ही नहीं मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, असमी, नेपाली और उर्दू भाषा में भी कई गानों को अपनी आवाज दी है.
-------------------------------------
सुनिधि चौहान ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की छोटी सी उम्र से की थी. सुनिधि के पिता एक थिएटर आर्टिस्ट थे.
-------------------------------------
ऐसे में वह छोटी उम्र में ही स्टेज शो और प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थीं. इतना ही नहीं बचपन में वह माता के जगराता में भी गाना गाती थीं.
सुनिधि चौहान ने अपनी बेहतरीन गायकी का सफर साल 1996 में दूरदर्शन के सिंगिंग शो मेरी आवाज सुनो से किया था.
-------------------------------------
हालांकि इस शो उदित नारायण के बेटे आदित्य भी इसका हिस्सा थे. लेकिन अपनी मधुर आवाज से सुनिधि ने इस शो में जीत हासिल की.
-------------------------------------
सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज के बल पर अपने करियर की शुरूआत की और फिल्म शस्त्र से सिंगिंग में डेब्यू किया था.
-------------------------------------
आज देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुनिधि चौहान की सिंगिंग के लाखों फैंस दीवाने हैं.
-------------------------------------
Related Stories
बस चेहरे पर ऐसे लगा लें मुल्तानी मिट्टी, छूमंतर हो जाएगी टैनिंग
गर्मियों में नाक से आने लगता है खून, इस तरह रोकें
इन 8 चीजों में खूब मिलता है आयरन
घर की इन वेस्ट चीजों से कर सकते हैं चांदी के गहने साफ