(Photos Credit: Getty)
खराब खानपान और बिगड़ती जीवनशैली के कारण आजकल लोग कई बीमारियों के कम उम्र में शिकार हो रहे हैं.
इन्हीं बीमारियों में से एक है हार्ट अटैक. हार्ट अटैक के आने की कोई उम्र तय नहीं होती.
हालांकि हार्ट अटैक के आने से पहले उसके कुछ लक्षण है. जिनपर गौर देना ज़रूरी होता है.
हार्ट अटैक से आने पहले लोगों को काफी थकान होने लगती है. उन्हें छोटे-छोटे काम करने पर काफी थकान महसूस होती है.
अकसर सीने में दबाव, जलन या भारीपन महसूस होना भी हार्ट के लक्षणों में गिना जाता है. इसलिए इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए.
कई बार लोगों को रात को सोते समय अचानक सांस लेने में कठिनाई होती है. जिसको वह आम समझते हैं. लेकिन यह एक लक्षण होता है.
हार्ट के लक्षणों में अपच या एसिडिटी जैसे लक्षण जो सामान्य उपचार से ठीक न हों भी शामिल हैं.
अगर आपको बिना किसी कारण पसीने ज्यादा आते है, तो हो सकता है कि हार्ट पर ज्यादा दवाब पड़ रहा हो. इसलिए समय से पहले सचेत रहें.