क्या आपको भी आता है जरूरत से ज्यादा पसीना? 

जरूरत से ज्यादा पसीना आना सिर्फ गर्मी की वजह से नहीं होता, इसके पीछे कई मेडिकल और लाइफस्टाइल कारण हो सकते हैं. 

अगर आप भी हल्की एक्टिविटी या तनाव में ही पसीने से तर-बतर हो जाते हैं, तो यह  किसी अंदरूनी समस्या का संकेत हो सकता है.

आइए जानते हैं ऐसे 5 कारण जिसकी वजह से आपको ज्यादा पसीना आ सकता है.

हाइपरहाइड्रोसिस: एक मेडिकल कंडीशन जिसमें पसीने की ग्रंथियां जरूरत से ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं.

जेनेटिक्स: अगर परिवार में किसी को यह समस्या रही है तो आपके होने की संभावना भी बढ़ जाती है.

तनाव: स्ट्रेस स्वेट ज्यादा और बदबूदार होता है, जो नर्वस होने पर निकलता है.

मोटापा: ज्यादा फैट शरीर को गर्म करता है, जिससे पसीना ज्यादा आता है.

मसालेदार भोजन: तीखा खाना और कैफीन शरीर का तापमान बढ़ा देते हैं.