पुरुषों के लिए सुपरफूड का काम करती हैं ये चीजें 

Images Credit: Meta AI

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी सिर्फ महिलाओं नहीं बल्कि पुरुषों की सेहत पर भी गहरा असर डाल रही है. 

स्ट्रेस और लंबे समय तक ऑफिस का काम.... पुरुषों के हार्मोनल बैलेंस को खराब कर रहा है और इसका असर उनकी रिप्रोडक्शन हेल्थ पर भी पड़ता है. 

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो पुरुषों की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं. 

इनमें जिंक पाया जाता है, जो स्पर्म प्रोडक्शन और फर्टिलिटी को बढ़ाता है. साथ ही इनमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड स्पर्म क्वालिटी में सुधार करता है.

कद्दू के बीज 

ये हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों के निर्माण, ऊर्जा बनाए रखने और हार्मोनल संतुलन में मदद करते हैं.

चिया के बीज 

इनमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्पर्म मॉटिलिटी (गति) में बाधा डालने वाले एंजाइम को रोकते हैं.

तिल के बीज

इनमें विटामिन E, जिंक और सेलेनियम होता है, जो प्रोस्टेट हेल्थ, हार्ट और ब्रेन की सेहत को सुधारते हैं. 

सूरजमुखी के बीज

अनार में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्पर्म क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं.

अनार

ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं.

बेरीज़- स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी