Images Credit: Meta AI
वॉशिंग मशीन से कपड़े आसानी से धुल जाते हैं वो भी बिन मेहनत के. वर्किंग लोगों के लिए वॉशिंग मशीन बहुत काम की चीज है.
हालांकि ज्यादातर लोगों को ये शिकायत रहती है कि मशीन में कपड़े धोने से वे खराब हो जाते हैं.
लेकिन इन हैक्स की मदद से आप मशीन में धुले कपड़ों को भी लंबे समय तक नया बनाए रख सकते हैं.
1. वॉशिंग मशीन में एक साथ ज्यादा कपडे़ डालने से कपडे़ अच्छे से साफ नहीं हो पाते और ये खराब हो जाते हैं. इसलिए उतने ही कपड़े डालें जितने आसानी से समा जाएं.
2. वॉशिंग मशीन का रिवोल्यूशन पर मिनट कम रखें, इससे कपड़े धीरे-धीरे घूमते हैं और उनकी क्वालिटी लंबे समय तक बनी रहती है.
3. मशीन में कपडे़ डालने से पहले कपड़े सोक करने से कपडे़ जल्दी और अच्छे से साफ होते हैं.
4. सभी कपड़ों को कोल्ड सेटिंग पर ही धोएं.
5. अगर आप कपड़े मशीन में धुल रहे हैं तो ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.