इस एक आदत की वजह से झड़ रहे हैं आपके बाल

बालों का झड़ना आजकल कई लोगों के लिए सभी बड़ी चिंता बन गया है.

हालांकि, इसका संबंध हवा, मौसम और हमारे आस-पास की हर चीज में होने वाले बदलावों से है.

लेकिन एक और चीज है जो बालों के झड़ने का कारण बन रही है.

ये ऐसी आदत है जिसकी वजह से आपके बाल झड़ रहे हैं. 

इसका कारण है अलग-अलग हेयरस्टाइल.

स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और ब्लो ड्रायर जैसे हेयर स्टाइलिंग टूल्स के ज्यादा उपयोग करने से बालों को नुकसान हो सकता है और इससे बाल झड़ सकते हैं.

स्टाइलिंग डिवाइस में जो हीट निकलती है वो बालों की जड़ों को कमजोर कर देती है. जिससे बाल टूटने लगते हैं.

गर्मी और केमिकल बेस्ड स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का बार-बार उपयोग आपके बालों की नेचुरल ह्यूमिडिटी छीन सकता है.

ब्रेड, पोनीटेल और बन जैसी टाइट हेयर स्टाइल बालों की रूट्स पर प्रेशर डाल सकते हैं, जिससे ट्रैक्शन एलोपेसिया हो सकता है.

यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अगर आपके ज्यादा बाल झड़ रहे हैं तो एक्सपर्ट्स की सलाह लें.