तुलसी के पत्तों के ये उपाय बना देंगे मालामाल
तुलसी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिय कहा जाता है. आज इससे जुड़े उपाय.
अच्छे स्वास्थ्य के लिए पानी में तुलसी के पत्ते डालकर नहाएं.
स्वास्थ्य के लिए
तुलसी पैसों को आकर्षित करती है. इसे अपनी पर्स या अलमारी में रखें
धन की कमी
नजर उतारने के लिए 7 तुलसी के पत्ते और काली मिर्च को व्यक्ति के ऊपर से उतारे. बाद में वो उसे चबाने को दे दें.
बुरी नजर के लिए
बिजनेस प्रॉफिट में
तुलसी के पत्तों के पानी को ऑफिस या कारखाने के मुख्य दरवाजे पर छिड़कने से मंदी हटती है.
प्रमोशन के लिए
सोमवार को सफेद कपड़े में तुलसी के 16 पत्ते लें और ऑफिस के पास मिट्टी में दबा दें.
परिवार में शांति के लिए आप रसोई घर में कुछ तुलसी के पत्ते रख दें.
सुख-शांति के लिए
Related Stories
रूठ गई है वाइफ, इन 5 तरीकों से मनाएं
बालों से छूमंतर हो जाएगा डैंड्रफ, दही में मिलाकर लगाएं यह चीज़
शादी से पहले जीवनसाथी से जरूर पूछे ये 7 सवाल!
हार्ट अटैक आने से पहले पहचानें इसके लक्षण