चेहरे से दाग-धब्बे गायब कर देगा यह फेस मास्क

(Photos Credit: Pixabay)

अपना चेहरा बेदाग किसे नहीं पसंद. हालांकि दाग-धब्बे आपका लुक खराब कर सकते हैं. 

अगर आप भी दाग-धब्बों से परेशान हैं नींबू का यह फेस मास्क लगाकर इनसे छुटकारा पा सकते हैं. 

नींबू का फेस मास्क शायद आपने कभी न कभी लगाया हो. अब आपको इसमें शकरकंदी मिलानी है. 

शकरकंदी में विटामिन A, C, E, बीटा-कैरेटिन और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे तत्व होते हैं. ये त्वचा को पोषण, नमी और चमक देते हैं. 

यह फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक उबला हुआ शकरकंद मैश करें. 2 बड़े चम्मच मैश में 1 छोटा चम्मच नींबू का रस और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं.

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, खासकर दाग-धब्बों वाली जगह पर. 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

नींबू का रस दाग-धब्बों को हल्का करता है, जबकि शकरकंद त्वचा को पोषण देता है. शहद त्वचा को नमी देता है. 

नींबू स्किन को संवेदनशील बना सकता है, इसलिए इस मास्क को रात में लगाएं और सनस्क्रीन का उपयोग करें. 

आप यह फेस मास्क हफ्ते में एक बार लगाएं. यह प्राकृतिक फेस पैक है इसलिए इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे.