बालों को सिल्की रखेगा यह हेयर मास्क

(Photos Credit: Meta AI)

बरसात का मौसम आ चुका है और इस वक्त अपने बालों का ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो सकता है. 

हवा में मॉइश्चर होने के कारण आपके बाल उलझ सकते हैं और फ्रिज़ी भी हो सकते हैं. इसका इलाज आपके घर में ही मौजूद है. 

बरसात में अपने बालों को सिल्की बनाने के लिए आपको एक हेयर मास्क बनाना है. इसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए  नारियल तेल और शहद. 

सबसे पहले एक बर्तन में दो चम्मच नारियल तेल लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इसमें आधा मसला हुआ केला और एक चम्मच दही डालें.

जो मिश्रण तैयार हुआ है उसे अपने ब्लेंडर में अच्छी तरह ब्लेंड करें. ध्यान रहे कि केला एकदम लिक्विड बन जाए. 

यह आपका हेयर मास्क है. इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं. सारे बालों को अच्छी तरह हेयर मास्क से कवर कर लें. 

आप 30 मिनट तक इस मिश्रण को बालों में रखें और उसके बाद गुनगुने पानी से अपना सिर धो लें. 

नारियल तेल और शहद आपके बालों की नमी बनाए रखेंगे जिससे बाल स्मूथ रहेंगे. 

केला और दही बालों को पोषण देकर फ्रिज़ को कम करते हैं. हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करें. यह मास्क बालों को सॉफ्ट, सिल्की और मैनेजबल रखेगा.