जॉब के साथ-साथ करना चाहते
हैं स्टडी तो अपनाएं ये टिप्स 

आजकल बहुत से लोग जॉब या किसी तरह का रोजगार करने के साथ-साथ कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी भी करते हैं.

ऐसे में नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई को मैनेज कर पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि स्टडी के लिए पर्याप्त टाइम नहीं मिल पाता है.

आइए जानें कि कम वक्त में आप नौकरी के साथ कैसे ढंग से पढ़ाई कर सकते हैं.

पढ़ाई के साथ जॉब करने के लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट, आप अपने टाइम सही तरीके से बांटे और उस पर अमल भी करें.

ऑफिस के बाद जो समय बचता है उसका सही सदुपयोग करना चाहते हैं तो टाइम टेबल बनाएं और उस पर अमल करें. वहीं, खुद के लिए वक्त निकालना न भूलें.

आजकल नई-नई जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट का यूज सभी करते हैं. ऐसे में आप भी पढ़ाई में हमेशा अपडेट रहने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करें.

अपने रोजाना के रूटीन का ध्‍यान रखें. दोस्‍तों के साथ घूमना, टीवी देखना, इन सारे कामों को करना नहीं छोड़ें, लेकिन समय का ध्‍यान जरूर रखें.

पढ़ाई के बाद बचे हुए वक्त में ही नौकरी के बारे में सोचें. अच्छा होगा कि पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करें, न की फुल टाइम.

नौकरी के साथ पढ़ाई के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि जॉब के चलते आप पढ़ाई को किसी बोझ की तरह नहीं लें.