ऐसे कम करें अपना AC का बिल

गर्मियों में सबसे ज्यादा दुख देता है बिजली का बिल. और ये तब और बढ़ जाता है जब वो ज्यादा आता है. 

घर में चल रहे AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन सभी का बिजली बिल महीने के आखिर में हजारों में पहुंच जाता है.

वाशिंग मशीन और फ्रिज को छोड़ दें तो हम AC का बिल कम कर सकते हैं.

अपने AC में डिफॉल्ट टेम्परेचर करके रखें. इससे आप अपनी 6% बिजली बचा सकते हैं.

अपने AC का टेम्परेचर 16 डिग्री सेल्सियस की जगह पर 24 डिग्री सेल्सियस रखें.

जब AC चले तो घर के दूसरे बिजली के उपकरणों को बंद कर दें.

AC को जल्दी ऑन-ऑफ न करें. उसे चलने दें. इससे आप बिजली बचाते नहीं हैं बल्कि और ज्यादा खर्च करते हैं. 

फैन और AC को साथ में चलाएं. इससे आपके रूम का टेम्परेचर अपने हिसाब से एडजस्ट हो जाएगा. आपको AC को बढ़ाना घटाना नहीं पड़ेगा.

AC की रेगुलर सर्विस करवाएं और उसे साफ रखें इससे बिजली की खपत कम होती है.