मिर्च के पौधे में गुच्छे भरकर आएंगी मिर्चियां

मिर्च की खेती करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है पत्ता मरोड़ रोग और कीटों का प्रकोप, जो पूरी फसल बर्बाद कर देता है.

लेकिन अब इसका एक सस्ता और देसी इलाज सामने आया है.

इस उपाय की मदद से आप बंपर पैदावार पा सकते हैं. आप चाहें तो इसे अपने होम गार्डन में लगे पौधे में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

तंबाकू, चूना और हल्दी से बना जैविक कीटनाशक मिर्च के पौधों के लिए बेहद असरदार है.

यह पत्ता मरोड़, फंगल इंफेक्शन और कीटों को जड़ से खत्म करता है.

चूना मिट्टी का pH बैलेंस करता है और फूलों की संख्या बढ़ाता है.

इसे बनाने के लिए 1 लीटर पानी में इन तीनों को मिलाकर 12 घंटे रखें और फिर 3 लीटर पानी मिलाएं

हफ्ते में 3 बार स्प्रे करने से पौधे हेल्दी होंगे और हरी मिर्च की उपज कई गुना बढ़ेगी.