तुलसी में कितना पानी डालें 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

तुलसी का पौधा अगर सूख रहा है, तो आप सही मात्रा में पानी देकर इसे दोबारा हरा-भरा बना सकते हैं. 

तुलसी में अगर जरूरत से ज्यादा पानी डाला जाए तो इसकी जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए सही मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है.  

गर्मियों में तुलसी को रोजाना सुबह हल्का पानी दें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें.  

सर्दियों में तुलसी को हफ्ते में 2-3 बार ही पानी देना पर्याप्त होता है.  

अगर मिट्टी ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी डालें, ज्यादा गीली मिट्टी से पौधा कमजोर हो सकता है.  

तुलसी के लिए सुबह या शाम को पानी देना बेहतर होता है, दोपहर में पानी डालने से बचें.

अगर तुलसी का पौधा सूख रहा है, तो गमले की मिट्टी को हल्का ढीला करें और उसमें जैविक खाद मिलाएं.  

तुलसी की जड़ों तक नमी बनाए रखने के लिए मिट्टी में समय-समय पर नारियल की भूसी या सूखी पत्तियां डाल सकते हैं.  

तुलसी को तेज धूप से बचाएं और हल्की छांव में रखें, ताकि इसका विकास सही तरीके से हो.  

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.