कहां सस्ती मिलती है शराब?

देश के हर राज्य में शराब की कीमतें एकदम अलग-अलग हैं. कहीं शराब बेहद सस्ती है तो कहीं बहुत ज्यादा महंगी.

देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां शराब खरीदने या बेचने पर बैन लगा हुआ है.

आज हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में शराब कितनी सस्ती या महंगी है ये बताएंगे.

राज्‍य सरकारें शराब पर अपने हिसाब से टैक्‍स वसूलती हैं. इसी से शराब की कीमतें तय होती हैं.

गोवा में शराब सबसे ज्यादा सस्ती मिलती है. क्योंकि लिकर पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी यहां कम है. राज्य ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां शराब की कीमतें कम रखी है.

गोवा के बाद पुडुचेरी में सबसे सस्ती शराब मिलती है. पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों की तुलना में यहां शराब की कीमतें कम हैं.

दमन एवं दीव, चंडीगढ़ में भी शराब की कीमतें देश के बाकी राज्यों के मुकाबले कम है.

दूसरे शहरों के मुकाबले बेंगलुरू और हैदराबाद में भी शराब की कीमतें कम हैं.

कल्चरल और एजुकेशनल हब कहे जाने वाले शहर पुणे में एल्कोहल पर कम टैक्स लगता है, और इस वजह से यहां शराब की कीमतें कम हैं.

दिल्ली एनसीआर में शराब की कुल बिक्री का 85%, 180 रुपये से 999 रुपये वाली व्हिस्की, वोदका, जिन, रम, वाइन और अन्य शराब शामिल है.