सुबह उठें तो जमीन पर कौन सा पैर पहले रखें?

(Photos Credit: Unsplash)

अगर सुबह अच्छी हो तो सारा दिन अच्छा बीतता है. जिसे लेकर हिन्दू धर्म में कई मान्यताएं हैं जिन्हें हम फॉलो करते हैं.

पुरानी परंपराओं में माना जाता है कि सुबह उठने के बाद हमें अपनी हथेली के दर्शन करना चाहिए इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

वहीं सुबह उठते ही हमें कौन सा पैर सबसे पहले जमीन पर रखना चाहिए इसे भी लेकर कई सारी पंरपराएं हैं.

तो चलिए आपको बताते हैं सुबह उठ कर सबसे पहले कौन सा पैर जमीन पर रखें और इनकी मान्यताओं को बारे में.

बता दें कि सुबह उठते ही सबसे पहले पृथ्वी को प्रणाम करना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए.

वहीं सुबह उठते समय, जिस तरफ का स्वर चल रहा हो, उसी तरफ का पैर पहले जमीन पर रखना चाहिए.

ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. और दिन भी अच्छा गुजरता है.

वहीं बता दें कि पांव को सीधा जमीन पर नहीं रखाना चाहिए. इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है.

जिसे लेकर वैज्ञानिक सलाह देते हैं कि हमें सुबह जगते ही नंगे पांव जमीन पर नहीं रखने चाहिए.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.