वाइन या बियर, गर्मियों के लिए क्या है बेस्ट

(Photos Credit: Unsplash)

गर्मियों की शुरुआत होते ही हम ऐसे ड्रिंक्स की तलाश करने लगते हैं जो बॉडी को कूल कर सके.

ऐसे में कई लोग बियर को बेस्ट मानते हैं, वहीं कुछ लोग वाइन का सेवन करते हैं. 

आइए बताते हैं गर्मियों के लिए इन दोनों में से ज्यादा फायदेमंद क्या है.

बियर और वाइन में अल्कोहल की मात्रा लगभग एकसमान होती है.

वाइन पीने के 54 मिनट बाद खून में अल्कोहल की मात्रा सबसे ज्यादा होती है.

वहीं बियर पीने के 64 मिनट बाद अल्कोहल की मात्रा खून में सबसे ज्यादा होती है.

यानी की वाइन का नशा तेजी से दिमाग पर चढ़ता है.

आप अपनी पसंद के हिसाब से दोनों में से कुछ भी ले सकते हैं. हालांकि गर्मियों में लोग बियर पीना ज्यादा प्रिफर करते हैं.

डिस्क्लेमर: ये खबर सिर्फ जानकारी मात्र के लिए है. हम अल्कोहल सेवन को प्रमोट नहीं करते हैं.