बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार भी अलग-अलग सितारे अपनी अलग पर्सनैलिटी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
दिल्ली के पीतमपुरा-रोहिणी के रहने वाले अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान भी इन्हीं में से एक हैं. उन्होंने अपने शानदार अंदाज से घरवालों और दर्शकों का दिल जीत लिया है.
अभिषेक एक बेहद फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं. वे यूट्यूबर तो हैं हीं वहीं वे गेमर और म्यूजिशियन भी हैं.
वे अपने डेयर चैलेंज वीडियो की वजह से काफी फेमस हुए हैं. इसी वजह से अभिषेक को मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया भी कहा जाता है.
अभिषेक ने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल ‘फुकरा इंसान’ बनाया था. अभी उनके चार यूट्यूब चैनल हैं, जिन पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा उनका एक गेमिंग चैनल भी है.
‘फुकरा इंसान’ चैनल पर उनका पहला वीडियो 20 रुपये वर्सेज 600 रुपये वॉटर कंपेरिजन आया था.
अभिषेक की ये वीडियो काफी वायरल हुई थी और इसी के साथ उन्हे फेम मिलना भी शुरू हो गया था.
अभिषेक की एजुकेशन की बात करें तो वे कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. वहीं उनके पिता विजय मल्हान और मां डिम्पल मल्हान का भी कुकिंग का यूट्यूब चैनल है और अभिषेक के भाई निश्य का भी यूट्यूब चैनल है.
यूट्यूबर होने के अलावा अभिषेक म्यूजिशयन भी हैं और उन्होने अब तक 12 म्यूजिक वीडियो बनाए हैं.
अभिषेक उर्फ फुकरा इंसान के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है. बता दें कि उनके इंस्टा पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.