ठंडी हो या गर्मी मच्छर हर घर मौसम में पाए जाते हैं और हर किसी को काटते भी हैं जिससे हर कोई परेशान होता है.
कई बार तो मच्छरों के काटने से ज्यादा हम इनके भिनभिनाने से परेशान हो जाते हैं.
ये सवाल तो आपके दिमाग में आता होगा कि मच्छर क्यों भिनभिनाते हैं? आइए, इसका जवाब जानते हैं.
मच्छर अपने पंख बहुत तेजी से झटका देते हैं, जिसकी वजह से गुनगुनाहट जैसी आवाज़ निकलती है.
ये आवाज इंसान के कान के बिलकुल पास आती है, इसलिए हमें ऐसा लगता है जैसे कोई हमारे कान में ही भिनभिना रहा हो.
मच्छर इस आवाज़ का इस्तेमाल अपने साथी मच्छरों को आकर्षित करने के लिए करते हैं.
मादा और नर मच्छरों के पंखों की गति अलग-अलग होती है, जिससे वे एक-दूसरे को पहचान पाते हैं.
कभी-कभी मच्छर की यह आवाज आसपास के लोगों को सतर्क करने का भी काम करती है.
मच्छर प्रति सेकेंड 1,000 बार फड़फड़ा सकते हैं.