आर्मी कैंटीन से शराब लेने से क्या फायदा होता है?

Photos: Pixabay

शराब पीने के शौकीन लोगों को अक्सर आपने यह कहते सुना होगा कि कैंटीन से शराब सस्ती और अच्छी मिलती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

आखिर आर्मी कैंटीन से शराब खरीदने के इतने फायदे हैं कि आप भी जानकर हौरान हो जाएंगे.

आइए जानते हैं, आर्मी कैंटीन से शराब खरीदने के वो खास फायदे जो इसे बाकी जगहों से अलग बनाते हैं.

सेना की कैंटीन को असल में कैंटीन स्‍टोर्स डिपार्टमेंट कहा जाता है. यहां जीएसटी में छूट के कारण सब सामान सस्ता मिलता है.

आर्मी कैंटीन में शराब पर एक्साइज ड्यूटी और टैक्स बहुत कम या नहीं होता, इसलिए इसकी कीमत बाजार से 30–50% तक कम होती है.

CSD कैंटीन में मिलने वाले सभी ब्रांड ऑथेंटिक और सरकार के अनुमोदित होते हैं.

आर्मी कैंटीन में शराब के नकली या डुप्लीकेट होने की संभावना बेहद कम होती है. यहां ऑथेंटिक चीजें ही मिलती हैं.

आर्मी कैंटीन से शराब की तय मात्रा ही ली जा सकती है. यह सुविधा केवल डिफेंस सर्विस में कार्यरत या रिटायर्ड जवानों, अधिकारियों और उनके डिपेंडेंट्स को दी जाती है.

पहले सेना के अफसर कैंटीन से दो महीने की शराब एडवांस में खरीद सकते थे लेकिन कैंटीन पॉलिसी में बदलाव के बाद यह सुविधा बंद कर दी गई है.