जापान के लोग दुनिया भर में सबसे ज्यादा फिट माने जाते हैं.
जापानी लोगों को अक्सर आपने पतला ही देखा होगा, क्या आप जानते हैं इसके पीछे का सीक्रेट.
जापान के लोग दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा खाते हैं. इसलिए वे कभी मोटे नहीं होते.
जापान के लोग सुबह के नाश्ते में उबले हुए चावल, ओट्स और बॉइल्ड फिश खाते हैं. यही उनके सेहतमंद होने का राज है.
जापान में लोग भूख से कम खाते हैं.
जापान के लोग प्रोसेस्ड फूड का सेवन ना के बराबर करते हैं.
जापान के लोग प्लेट में बहुत कम खाना लेते हैं और इसे बहुत धीरे-धीरे खाते हैं.
भारत के लोग भी इस लाइफस्टाइल को अपनाकर फिट रह सकते हैं.