क्यों मर्द वैक्स करवाने  से बचें

मर्दों के बाल महिलाओं के मुकाबले काफी मोटे होते हैं. इसलिए उन्हें वैक्स नहीं करवाना चाहिए.

वैक्सिंग में बालों को जड़ से उखाड़ दिया जाता है जिसके कारण काफी दर्द होती है.

इसकी जगह अगर आप बालों को शेव करने की भी सोच रहे हैं तो वो भी ठीक नहीं.

दोनों ही तरीकों से आपकी स्किन पर रैशेज होने के चांस रहते हैं.

साथ ही शैव और वैक्स के बाद जो बाल आते हैं वह काफी ज्यादा चुभते हैं.

बेहतर होगा कि आप बालों को शेव और वैक्स की जगह ट्रिम करें.

ऐसा करने से बालों को जड़ से नहीं उखाड़ा जाता. साथ ही कोई रैशेज भी नहीं होते हैं.

इसके अलावा अगर पहले से ही कोई घाव मौजूद है तो उसको भी और नुकसान होने से बचाया जा सकता है.