विंटर के कपड़ों से मिनटों में हटाएं रोएं 

सर्दियों में कपड़ों की धुलाई होते ही उन पर गोल गोल रोएं नजर आने लगते हैं. 

ये रोएं कपड़ों की सारी खूबसूरती कम कर देते हैं. 

इन्‍हें हटाने के लिए हम तमाम कोशिश करते हैं लेकिन ये दुबारा से कपड़ों पर आने लगते हैं.

पतली और महीन दांत वाली कंघी से रोओं को हटाएं. कपड़ों पर उल्‍टी दिशा में कंघी करें. 

आप इन रोएं को हटाने के लिए रेजर का प्रयोग भी कर सकते हैं. 

आप लिंट रिमूवर की मदद से भी इन रोएं को हटा सकते हैं. ये बाजार से मिलता है.

जब इन उनी कपड़ों को धोएं तो हमेशा लिक्विड सोप में ही धोएं. इन्‍हें रगडें नहीं. 

अगर आप रात में इन्‍हें पहनकर सोते हैं तो आपकी ये आदत कपड़ों को खराब करती है.

रोएं की मात्रा और आकार को ध्यान में रखते हुए, आप इसको कैंची से भी काट सकते हैं.