(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
सर्दी के मौसम में बालों की विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है. ऐसा नहीं करने पर बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.
ठंडी हवाओं और नमी की कमी के कारण स्कैल्प ड्राई हो जाती है, जिससे बालों की चमक खोने लगती है. कई बार बाल झड़ना, डैंड्रफ और फ्रिजी हेयर जैसी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं.
हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने रूखे और बेजान बालों को सिल्की और शाइनी बना सकते हैं.
आप अपने बालों में नारियल का तेल और एलोवेरा को मिक्स करके लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. रूखे और बेजान बालों से छुटकारा मिल जाएगा.
दही और शहद को मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. रेशम जैसे सॉफ्ट बाल हो जाएंगे.
मेथी का दाना बालों के लिए काफी लाभदायक है. आप इसके पानी का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं.
आप बालों पर अंडा और दही को मिलाकर लगा सकते हैं. सबसे पहले अंडे का सफेद भाग एक कटोरी में निकाल लें और इसमें दही मिक्स करें. फिर इसे बालों पर लगा लें. कुछ देर बाद पानी से धो लें.
यदि आप नहीं चाहते कि आपके बाल रूखे लगें तो सबसे पहले गर्म पानी से बालों को धोना बंद कर दें. गर्म पानी बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.
गर्म पानी की जगह बाल धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. यदि ठंडा पानी नुकसान करता है तो हल्का गुनगुना पानी आप ले सकते हैं.