ठंड में चेहरा सॉफ्ट रखने के लिए ऐसे करें स्किन केयर

हाइड्रेट रखें ठंड में शरीर बहुत जल्दी डिहाइड्रेट हो जाता है. दिन में कम से कम 6-7 गिलास पानी जरूर पिएं ताकि स्किन नैचुरली ग्लो करे.

गुनगुने पानी से नहाएं गर्म पानी स्किन की नैचुरल ऑयल वाली लेयर को हटा देता है, जिससे ड्राइनेस बढ़ती है. इसलिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें ताकि स्किन मॉइस्चराइज्ड रहे

मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें ठंड में हल्के मॉइस्चराइज़र काम नहीं करते, इसलिए क्रीम-बेस्ड या बॉडी बटर का इस्तेमाल करें. इससे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है.

नहाने कर तुरंत मॉइस्चराइज़ लगाए नहाने के बाद स्किन के पोर्स खुले होते हैं. जिससे मॉइस्चराइज़र जल्दी अब्ज़ॉर्ब होता है. इसलिए 3 मिनट के अंदर मॉइस्चराइज़र लगाएं 

हफ्ते में 1-2 बार स्किन स्क्रब करें डेड स्किन जमा होने से चेहरे पर रूखापन और डलनेस आती है. हल्के स्क्रब से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखता है.

लिप बाम का इस्तेमाल ठंड में सबसे पहले होंठ फटते हैं, इसलिए दिन में कई बार हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं.

सनस्क्रीन लगाना न भूलें सर्दियों में भी यूवी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए बाहर जाने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं

रात में स्किन रिपेयर सोने से पहले नाइट क्रीम या फेस ऑयल जरूर करें ताकि स्किन रातभर रिपेयर हो सके. इससे सुबह स्किन ज्यादा हेल्दी और सॉफ्ट दिखेगी.