(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
सर्दियों में त्वचा की विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है. ऐसा नहीं करने पर स्किन रूखी और बेजान हो जाती है.
आप स्किन की सही देखभाल कर इसे मुलायम और चमकदार बना सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
ठंड के मौसम में आप अपनी स्किन को नारियल तेल से मसाज कर इसको चमकदार बना सकते हैं.
शहद और दूध को मिक्स करके आप अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं. इससे स्किन मुलायम और चमकदार रहेगी.
आप चेहरे पर एलोवेरा को भी लगा सकते हैं. इससे चेहरे में नेचुरली निखार आती है.
स्किन मुलायम और चमकदार रखने के लिए आप त्वचा पर बादाम तेल और गुलाब जल के मिश्रण को लगा सकते हैं.
घी और बेसन भी चेहरे के लिए काफी बेहतर होता है. घी और बेसन के पोस्ट को आप अपने चहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
चेहरे पर जैतून का तेल और गाजर का रस मिलाकर लगाने से त्वचा का रूखापन खत्म हो सकता है.
त्वचा पर आप ओट्स और दही का स्क्रब लगा सकते हैं. इससे त्वचा को नमी मिलती है.