20 की उम्र में करें ये काम, ऐश से कटेगी जिंदगी

जिंदगी का सबसे अहम पड़ाव 20 की उम्र में होता है. इसी उम्र में लोग स्कूल से निकलकर कॉलेज लाइफ में प्रवेश करते हैं. कॉलेज में ही लोग अपना भविष्य निर्धारित करते हैं.

जीवन में सभी सफलता की चाह रखते हैं, यही वह उम्र होती है जब कुछ आदतों को अपनाया जा सकता है. ऐसे में आपको कुछ आदते बताएंगे जिन्हें अपनाने से आपको जीवन में तरक्की मिलेगी.

अक्सर लोग कॉलेज के समय में खूब खर्च करते हैं और सेविंग्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते.लेकिन सेविंग करने का ये समय सबसे बेस्ट है.आपको अभी से ये आदत डाल लेनी चाहिए.

जीवन में तरक्की पाने के लिए फाइनेंशियल नॉलेज बहुत जरूरी है. ऐसे में कॉलेज के समय में फाइनेशियल नॉलेज लेने और इन नियमों को अमल करने से आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगे.

अक्सर लोग सोचते हैं कि थोड़ी सी सेविंग्स में क्या इन्वेस्ट करें, लेकिन ये इन्वेस्मेंट के लिए अच्छा समय होता है. इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी कि कहा कितना इन्वेस्ट करना है.

अधिकतर लोग आर्थिक रूप से कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं, जिससे बाद में परेशानी होती है. 20 साल की उम्र में स्टूडेंट्स को शॉर्ट और लांग टर्म इनवेस्टमेंट करना चाहिए.

यह बात हमेशा याद रखें कि जो लाइफ में रिस्क लेता है वही आगे बढ़ता है. यह वह उम्र होती है जब आपके पास जिम्मेदारियां कम होती हैं.

कॉलेज के दिनों में अक्सर लोग पार्टी, नए ट्रेंड्स के कपड़े आदि खरीदकर पैसे बर्बाद करते हैं और आर्थिक परेशानी होती है. इसके लिए बजट बनाकर चलें.

इस समय से ही एसआईपी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की कोशिश करें. ऐसा करने से मार्केट नॉलेज गेन होगा और बचत किए हुए पैसों पर हाई रिटर्न मिलने की संभावना है.