दिसंबर में इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान
दिसंबर के महीने में देश में कई जगहों पर
घूमने
का प्लान बनाया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश का कसोल बहुत ही खूबसूरत जगह है. देशभर से सैलानी आते हैं.
पार्वती नदी, खीरगंगा चोटी, तीर्थन घाटी और तोष गांव घूमने लायक जगहें हैं.
समुद्र तल से 5 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर लैंसडाउन स्थित है. ये हरे-भरे जंगलों से घिरा है.
लैंसडाउन में टिप इन टॉप प्वाइंट, भुल्ला ताल, गढ़वाल रेजिमेंट वॉर मेमोरियल और तारकेश्वर महादेव मंदिर घूम सकते हैं.
दिसंबर में राजस्थान के भरतपुर का भी टूर बना सकते हैं.
भरतपुर में लोहागढ़ किला, पैलेस, लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर घूमने की जगहें हैं.
दिसंबर में जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग भी घूमने लायक है.
गुलमर्ग में खिलनमर्ग, कोंगडोरी गोंडाला, टंगमर्ग और सेंटर मैरी चर्च देखने लायक है.
Related Stories
कमजोर और टूटते नाखूनों का इलाज है सरसों का तेल
आज ही छोड़ दें ये 5 गलतियां, वरना खुशियां हमेशा दूर भागेंगी
घर से छिपकली हमेशा के लिए दूर करने के 5 देसी नुस्खे
जीवनसाथी है नाराज.. इन तरीकों से आज ही करें खुश