(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग में एशिया में पहला स्थान दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल को मिला है. इस शहर को दुनियाभर में भी पहला स्थान मिला है.
सियोल को एंप्लॉयर एक्टविटी, यानी छात्रों को जॉब मिलने की संभावना, रहने के लिए अच्छे शहर, किफायती शहर जैसे पैरामीटर्स पर अच्छा स्कोर मिला है. यहां का माहौल भी स्टूडेंट-फ्रेंडली है.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में दूसरे स्थान पर जापान का टोक्यो है, जहां पर टोक्यो यूनिवर्सिटी जैसा प्रतिष्ठित संस्थान भी मौजूद है.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में तीसरे स्थान सिंगापुर को मिला है. इस छोटे से देश में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान हैं.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में चौथे स्थान पर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर है.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में पांचवें स्थान पर चीन की राजधानी बीजिंग है.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में छठवें स्थान पर ताइवान की राजधानी ताइपे है.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में सातवें स्थान पर हांगकांग है. इस शहर में हायर एजुकेशन के लिए काफी अच्छा माहौल है.
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट शहर में एशिया में जापान के क्योटो और चीन के शंघाई को क्रमश: आठवां और नौवां स्थान मिला है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक 10वें नंबर पर है.