(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस पौधे में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी की पूजा की जाती है, उस घर में दरिद्रता नहीं आती है.
तुलसी के पत्ते का रोज सेवन करने से व्यक्ति का शरीर चंद्रायण व्रतों के फल के समान पवित्रता प्राप्त कर लेता है.
तुलसी पूजा का मंत्र ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करने से सुख-समृद्धि के योग बनते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
तुलसी के पत्ते पानी में डालकर स्नान करने से किसी तीर्थ पर स्नान करने जैसा फल प्राप्त होता है.
यदि घर में कलह और अशांति रहती है तो तुलसी को अपने आंगन में जरूर लगाए और नियमित जल दें. ऐसा करने से घर में शांति बनी रहेगी.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रोज तुलसी पूजा करें. तुलसी की सेवा करने पर अन्य देवी-देवताओं की भी कृपा बनी रहती है.
ऐसी मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है.
दही के साथ चीनी और तुलसी के पत्तों का सेवन करना शुभ माना जाता है.
दही के साथ तुलसी का सेवन करने से कई सारे आयुर्वेदिक लाभ होते हैं. इससे तनाव दूर होता है और शरीर ऊर्जावान महसूस करता है.
तुलसी एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर भी है, जो वायु प्रदुषण को कम करता है और ऑक्सीजन को बनाए रखने में मदद करता है. इससे मक्खी, मच्छर और कीड़े भागते हैं.