(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का अनुमान है कि भारत की वर्तमान जनसंख्या 1,463.9 मिलियन है. भारत आबादी के मामले में चीन को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है.
आबादी के मामले में चीन लंबे समय तक पहले स्थान पर था, जो अब दूसरे स्थान पर आ गया है. चीन की आबादी मौजूदा वक्त में 141 करोड़ है.
संयुक्त राज्य अमेरिका 34.7 करोड़ आबादी के साथ विश्व में तीसरे स्थान पर है. इस देश की जनसंख्या वृद्धि प्रवासन और प्राकृतिक वृद्धि से प्रेरित है.
इंडोनेशिया की आबादी 28.6 करोड़ है और यह विश्व में आबादी के मामले में चौथे स्थान पर है. यहां प्रति महिला 2.1 बच्चों की उच्च प्रजनन दर के कारण जनसंख्या वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है.
पाकिस्तान की कुल आबादी का लगभग 25.5 करोड़ है. इस तरह से जनसंख्या की दृष्टि से पाक विश्व में पांचवें स्थान पर है.
अफ्रीका महाद्वीप का देश नाइजीरिया की जनसंख्या 23.7 करोड़ है. इस तरह से जनसंख्या की दृष्टि से यह देश विश्व में 6वें स्थान पर है.
दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के देश ब्राजील की जनसंख्या 21.2 करोड़ है. इस तरह से जनसंख्या की दृष्टि से यह देश विश्व में सातवें स्थान पर है.
बांगलादेश की जनसंख्या लगभग 17.5 कोड़ है. यह देश विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से आठवें स्थान पर है.
बांगलादेश की जनसंख्या लगभग 17.5 कोड़ है. यह देश विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से आठवें स्थान पर है.
रूस की जनसंख्या 14.4 करोड़ है. यह देश विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से नौवें स्थान पर है.
कुल 13.5 करोड़ आबादी के साथ इथियोपिया का स्थान विश्व में जनसंख्या के मामले में 10वां है. यहां की आबादी सालाना 2.58% की दर से बढ़ रही है.