(Photo Credit: social media)
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर 10 रिकॉर्ड्स हैं. रोहित 19 अक्टूबर को अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. ऐसे करने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. यदि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ छक्के लगा देते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
रोहित शर्मा यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 12 छक्के लगा देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि रोहित शर्मा छक्कों का शतक पूरा करते हैं और इसके बाद एक और छक्का जड़ते हैं तो वह एकमात्र बल्लेबाज होंगे, जिनके नाम 650 छक्के दर्ज हो जाएंगे.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए कुल 19 वनडे मैच खेले हैं और 990 रन बनाए हैं. यदि रोहित शर्मा 10 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित शर्मा ने अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19700 रन बनाए हैं. यदि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 300 रन बना लेते हैं, तो वह 20000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे.
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों में कुल 11168 रन बनाए हैं. वह 54 रन बनाते ही सौरव गांगुली के 11221 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित शर्मा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 8 शतक लगाए हैं. रोहित एक शतक के साथ तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी और दो शतक लगाते ही सचिक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
रोहित शर्मा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगा चुके हैं. यदि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक लगा देते हैं तो उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे हो जाएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में यदि रोहित शर्मा तीन कैच पकड़ लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले 7वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.