(Photos Credit: Pixabay)
हिमाचल प्रदेश में कुछ गांव ऐसे हैं जिन्हें धरती पर स्वर्ग कहना शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी.
इन गांवों में हर सुबह बादलों की चादर में लिपटी होती है और हर शाम पहाड़ों की गोद में सुकून लेकर आती है. हिमाचल प्रदेश के इन 10 गांवों में जरूर जाए घूमनें:
1. मलाणा कुल्लू घाटी में बसा यह गांव बर्फीली पहाड़ियों और गहरी घाटियों से घिरा हैं.
यह न केवल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए, बल्कि अपनी अलग संस्कृति और प्राचीन परंपराओं के लिए भी मशहूर है.
2. तोष यह गांव हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्वतीय घाटी में स्थित है. यह बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे देवदार के जंगलों के मनमोहक दृश्यों से भरा हैं.
3. कल्पा किन्नौर जिले का यह गांव सतलुज नदी और किन्नर कैलाश की भूमि पर बसा है. यहां चारों तरफ हिमाचल की चोटियों से घिरा हैं.
4. चिकुटी यहां का नज़ारा जैसे किसी पेंटिंग से निकलकर सामने आ गया हो. हरे-भरे मैदान में फैला हिमाचल की वनस्पति विविधता को दर्शाता है.
5.थानाधार यहां के सेब के बागान बहुत प्रसिद्ध हैं. शांत वातावरण और हरे-भरे जंगल के बीच यह गांव आत्म शांति के लिए प्रसिद्ध है.
6. शोजा जालोरी के पास बसा यह गांव घने जंगलों, झरनों और ट्रैकिंग रूट्स के लिए जाना जाता है. भीड़ से दूर यह एक शांत जगह है.
7. धरमकोट धर्मशाला के पास बसा ये छोटा गांव 'हिप्पी हिल' के नाम से जाना जाता हैं, यहां योग ध्यान और कैफे कल्चर खूब चलता है.
8. बरोट जहां प्रकृति और शांति एक साथ बहती है. यह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का एक छिपा हुआ रत्न है. यह गांव फिशिंग, कैंपिंग और प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है.
9. रक्षाम यह किन्नौर की गोद में छुपा एक स्वर्ग है. यहां चारों तरफ बर्फ के ढके पहाड़ झीलें और झरने हैं.
10. गुशैणी तिरथन वैली में बसा ये गांव ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क के पास हैं और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग हैं.