मुंबई के मेट्रो 3 के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल (T2) स्टेशन पर भारत के सबसे ऊंचे एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं.
इन एस्केलेटर की हाइट 19.15 मीटर होगी.
मौजूदा समय में दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर 15.6 मीटर के एस्केलेटर मौजूद हैं.
एक समय में देश के सबसे ऊंचे एस्केलेटर T2 से 11.6-मीटर के हुआ करते थे.
दुनिया के सबसे ऊंचे एस्केलेटर में से एक 69 मीटर के हैं. ये रूस में सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो के 3 अंडरग्राउंड स्टेशनों में हैं.
वहीं दुनिया का सबसे ऊंचा एस्केलेटर हांगकांग के सेंट्रल मिड-लेवल एस्केलेटर है. यह 135 मीटर लंबा, है और 800 मीटर से अधिक दूरी का है.
एमएमआरसी के एक प्रवक्ता के मुताबिक अंडरग्राउंड कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज कॉरिडोर के सीएसएमआईए टी-2 स्टेशन पर 14 एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं.
8 एस्केलेटर में से 4 एस्केलेटर लगाने का प्रोसेस शुरू हो चुका है.
मुंबई मेट्रो के ये एस्केलेटर सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचा देंगे.