(Photos Credit: Unsplash/Pexels/AI)
मुरझाए पौधे के लिए 2 रुपये की यूरिया खाद चमत्कार कर सकती है.
एक चम्मच यूरिया को 1 लीटर पानी में घोलकर पौधे की मिट्टी में डालें.
यूरिया में नाइट्रोजन होता है, जो पौधे को हरा-भरा बनाता है.
इसे हफ्ते में एक बार डालें, ज्यादा इस्तेमाल से पौधा जल सकता है.
चायपत्ती की खाद भी सस्ती और प्रभावी है, इसे मिट्टी में मिलाएं.
चायपत्ती पौधे को पोषक तत्व देती है और मिट्टी को उपजाऊ बनाती है.
पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें, ज्यादा पानी नुकसान करता है.
पौधे को सुबह की धूप में रखें, ताकि वह तेजी से बढ़े.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.