इन 7 तरीकों से आसानी से निकलेगा कान का मैल

(Photos Credit: Getty)

कान का मैल (ईयर वैक्स) निकालना एक संवेदनशील प्रक्रिया है. इसे सावधानी से करना चाहिए ताकि कान को नुकसान न पहुंचे.

आप इन 4 तरीकों से कान का मैल आसानी से निकाल सकते हैं. 

1. एक साफ ड्रॉपर या सिरिंज में गुनगुना पानी लें.  सिर को एक तरफ झुकाकर धीरे-धीरे पानी को कान में डालें. 

कुछ सेकंड बाद सिर को दूसरी तरफ झुकाकर पानी और मैल को बाहर निकाल लें. इसके बाद सूखे कपड़े से कान को साफ करें. 

2. 2-3 बूंदें बेबी ऑयल या मिनरल ऑयल को गुनगुना करें. ड्रॉपर से कान में डालें और 5 मिनट तक इंतज़ार करें.

इसके बाद सिर झुकाकर मैल को बाहर निकालें और कान को साफ करें. यह मैल को नरम करके निकालने में मदद करता है. 

3. ग्लिसरीन की कुछ बूंदें कान में डालें. यह मैल को नरम करता है और निकालना आसान बनाता है.   

10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से कान धोएं. बस ध्यान रहे कि ग्लिसरीन शुद्ध और मेडिकल ग्रेड होनी चाहिए. 

4. एक चम्मच नमक को एक कप गुनगुने पानी में मिलाएं. ड्रॉपर से इस घोल को कान में डालें और कुछ मिनट बाद सिर झुकाकर निकालें. यह मैल को ढीला करने में मदद करता है.