गर्मियों में अपने गार्डन में जरूर लगाएं ये 5 पौधे

(Photos Credit: Unsplash)

गर्मियों में अगर आप प्लांटेशन के बारे में सोच रहे हैं तो यहां कुछ ऐसे पौधे हैं जो न सिर्फ आपके बाकनी की सुंदरता बढ़ा सकते हैं बल्कि ये गर्मियों भर आपको फूल भी देंगे.

इन पौधों को जरूरत से ज्यादा केयर की जरूरत भी नहीं पड़ती है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो पौधे जिन्हें आप इस गर्मी अपने गार्डन में लगा सकते हैं.

1. मोगरा आपके गार्डन के लिए मोगरा परफेक्ट प्लांट हो सकता है. आप इसे नर्सरी से 20 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी खुशबू आपके घर की महका देगी.

2. गुड़हल ये गर्मियों का ही फूल है जो देखने में काफी सुंदर होता है. इस फूल को नियमित रूप से पानी और धूप की जरूरत होती है. 

3. गुलाब गुलाब का पौधा गर्मियों में बहुत अच्छा खिलता है. महीने में एक बार सूखी चायपत्ती की खाद डालकर आप इससे अच्छी फ्लावरिंग ले सकते हैं.

4. अपराजिता अपराजिता का फूल और जड़ औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ये पौधा भी लो मेंटेंनेंस वाला प्लांट है और गर्मियों में आपके गार्डन की रौनक बढ़ा सकता है.

5. पोर्टुलाका ये फूल दिन में खिलते हैं और शाम होते होते मुरझा जाते हैं. इनको भी आसानी से गमले में उगाया जा सकता है.

इन पौधों को आप इस गर्मी में अपने गार्डन में लगा सकते हैं.