(Photo Credit: PTI and Meta AI)
बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है.
ऐसे में रासायनिक रिपेलेंट की जगह आयुर्वेदिक और प्राकृतिक उपाय अपनाना अधिक सुरक्षित माना जाता है.
अगर आप भी मच्छर भगाने का कोई प्राकृतिक उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहां आपके पास 5 तरीके हैं.
1. नीम और तुलसी का तेल नीम और तुलसी के तेल को नारियल तेल में मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छर पास नहीं भटकते.
2. कपूर और लौंग का धुआं घर में कपूर के साथ लौंग जलाकर धुआं करें. यह मच्छरों को दूर भगाने का असरदार उपाय है.
3. पुदीना और अजवाइन का धुआं पुदीना की पत्तियों और अजवाइन को जलाकर उसका धुआं कमरे में फैलाएं, इससे मच्छर दूर रहते हैं.
4. लेमनग्रास ऑयल स्प्रे लेमनग्रास के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इसकी तेज सुगंध मच्छरों को दूर रखती है.
5. तुलसी का पौधा घर में लगाएं तुलसी की गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती, इसलिए इसे खिड़की या दरवाजे के पास रखने से मच्छर नहीं आते.