बैम्बू प्लांट को तेजी से बड़ा कैसे करें

(Photos Credit: Getty)

कई लोग अपने घर के वास्तु को सही बनाए रखने के लिए लकी बैम्बू प्लांट लगाते हैं.

गर्मियों के मौसम में बैम्बू प्लांट तेजी से ग्रो करता है. 

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका लकी बैम्बू प्लांट तेजी से बड़ा और हरा भरा हो जाए तो ये 5 टिप्स अपना लें.

1. बैम्बू प्लांट को Indirect धूप में रखें. ये पौधा तेज धूप में सर्वाइव नहीं कर पाता है.

2. अपने बैम्बू प्लांट में नल का पानी ना दें अगर उसमें क्लोरीन है. बेहतर है फिल्टर्ड या RO पानी इस्तेमाल करें.

3. लकी बैम्बू को महीने में 1 बार लिक्विड हाउसप्लांट फर्टिलाइजर दें.

4. अपने बैम्बू प्लांट की सूखी, पीली पत्तियां काट दें. इससे एनर्जी नई ग्रोथ की तरफ जाती है.

5. इस पौधे को हमेशा किसी धागे या फिर रस्सी से बांधकर रखें.